Page speed क्या है और ये SEO के लिए कितना जरूरी है ?

Page speed एक ranking factor है और इसकी importance , SEO के रूप में बढ़ती ही जा रही है। यहाँ तक कि search engine के अलावा user भी fast loading को पसंद करते हैं.। इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि पेज स्पीड क्या है और ये SEO को किस तरह से प्रभावित करती है।

what is Page Speed

Page Speed क्या है?

आपके page का content कितनी जल्दी load होता है ये हमें पेज स्पीड ही बताता है। जितनी जल्दी आपका content load होता है उतनी ही आपके page की speed होती है। कोई एक पैमाना यानि metric नहीं है जो ये बता सके कि आपका पेज कितना फास्ट load होगा।

Website performance में हम जब पेज स्पीड के बारे में discuss करते हैं तो हमें इसकी तुलना किसी कार की स्पीड से नहीं करनी चाहिए। एक कार 100 किलोमीटर की स्पीड से दोड़ सकती है परंतु एक पेज सिर्फ 4 सेकंड में लोड हो सकता है। पेज स्पीड को user experience के एक part के रूप में देखना चाहिए , तभी आप इसको अच्छी तरह से समझ सकते हो।
जब आप search result में किसी लिंक पर क्लिक करते हो तो वो वेब पेज instantly आपके सामने आ जाता है। पर आजकल ऐसा नहीं होता क्योंकि java script की popularity ने इसको load होने के लिए ज्यादा complex और harder बना दिया है।

Page Speed के बारें में क्यों सोचना जरूरी है?

जब आप किसी web page पर visit करते हैं तो क्या आप इसके साथ interact होने से पहले, पेज के लोड होने का इंतजार करते हैं । जब आपको कंटेन्ट दिखाई देने लगता है तो क्या आप पेज को scrolling और checking करना शुरू कर देते है। जब आप scroll करते हुए deep चले जाते हैं तो क्या आपको सभी elements जैसे text , image , videos आदि सही से दिखाई देते हैं।
ऊपर की सभी बातों को समझने के लिए यहाँ हम example बताते है। मान लीजिए हमारे पास दो पेज है। एक पेज बहुत जल्दी content आपकी स्क्रीन पर दिखा देता है परंतु कुछ चीजों जैसे images , buttons को load करने में ज्यादा समय लेता है। जिसके कारण आप पेज के साथ सही ढंग से interact नहीं हो पाते। दूसरा पेज कंटेन्ट को दिखाने में थोड़ा slow है पर पेज के सभी elements जैसे images , buttons आदि properly अपना काम सही से करते है। इन दोनों pages में से आप किस पेज की स्पीड को better मानते हो।
जैसा कि आप देख सकते हो कि page speed इसलिए जरूरी नहीं है कि एक पेज कितना जल्दी load होता है बल्कि इसलिए जरूरी है कि ये कितना जल्दी एक good user experience प्रदान करता है। यहाँ तक कि किसी पेज का main content जल्दी लोड होता है , परंतु दूसरे elements display होने में ज्यादा टाइम लेते है तो आप कह सकते हैं कि पेज slow है। क्योंकि यदि एक पेज के सभी एलिमेंट्स जल्दी load नहीं होते तो आप पेज के साथ interact नहीं हो सकते।

SEO के लिए Page Speed कैसे जरूरी है?

आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हो, इसका मतलब आप चाहते हो कि आपकी साइट जल्दी load हो। एक fast site का मतलब है कि इसके पेज भी जल्दी लोड होंगे। बेशक लोग आपकी website पर आपके content और आपके offers के’लिए आते है , फिर भी वो unique content एक good user experience के साथ होना चाहिए।

Improves User Experience

Google समझता है कि पेज को लोड होने में लगने वाला समय User Experience के लिए बहुत important होता है। Content के display होने तक इंतजार करना user और content के बीच एक टकराव पैदा करता है।
उस टकराव में आपके visitors का समय, पैसा और experience खर्च होता है। Research से पता चलता है कि slow mobile result से पैदा होने वाला stress , एक horror movie देखने से भी ज्यादा stressful होता है।
अपनी साइट स्पीड में सुधार करने का मतलब आप अपने visitors को खुश कर रहे हैं। वे आपकी साइट को enjoy करते हैं और दोबारा भी visit करना पंसद करते है। इस से Google को पता चलता है कि आपकी साइट users के लिए valuable है और वो इसको अपने search result में दिखाना चाहेगा। इसका मतलब है कि speed से आपकी page ranking में सुधार होगा।

Higher conversion rates and lower bonus rates

कुछ studies बताती है कि पेज को load होने में लगने वाला समय और waiting से bore हो चुके visitors के percentage के बीच एक clear link होता है। उदाहरण के लिए Google की research बताती है कि :-
1. किसी पेज के load होने का समय यदि 1 सेकंड से 3 सेकंड तक चला जाता है तो एक visitor के बिना पेज के साथ interact हुए, पेज छोड़ने की संभावना 32% तक बढ़ जाती है।

ThinkwithGoogle
2. जैसे जैसे पेज लोड होने का समय 1 सेकंड से बढ़कर 5 सेकंड तक चला जाता है तो एक visitor के बिना पेज के साथ interact हुए, पेज छोड़ने की संभावना 90 % तक बढ़ जाती है।

SEMrush SEO tool का इस्तेमाल हर ब्लॉगर को क्यों करना चाहिए
आपका aim बस ये होना चाहिए कि आप अपने niche पर सबसे तेज साइट दे सको। अपने competitors से ज्यादा faster बनो। एक ऐसा ब्लॉग या वेबसाईट जो load होने में ज्यादा समय ले, आपके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है इस से लोग back बटन को hit करके exit हो जाते हैं और दोबारा उस साइट पर विज़िट नहीं करना चाहेंगे। लोग आपके पेज की loading का इंतजार नहीं करना चाहेंगे क्योंकि search result में उनके लिए बहुत से option होते हैं।
एक fast साइट को ऑफर करके आप अपने visitors को लंबे समय तक पेज पर बनाए रख सकते हो। इससे Google का trust आपकी साइट पर बढ़ेगा। जितनी ज्यादा देर तक visitors आपकी साइट पर रहेंगे, उतना ही आपका bonus rates कम होता जाएगा।

Google needs fast sites

Page Speed ना केवल users को पंसद आती है अपितु Google को भी स्पीड अच्छी लगती है। Slow websites कोई भी प्रभाव नहीं डाल सकती ना users पर ओर ना ही search engine पर। वे बड़ी files को लोड करती है क्योंकि उन्होंने अपने मीडिया को optimize नहीं किया। उन websites ने technical SEO का प्रयोग नहीं होगा। इसका मतलब है Google को उन websites को स्टोर करने के लिए अधिक bandwidth का प्रयोग करना पड़ता है।

Meta Tag क्या है और SEO के लिए ब्लॉग पर कैसे add करें

What Is SEO हिन्दी में और एसईओ में क्या-क्या आता है?
एक fast वेब users के लिए better होता है और खास बात ये है कि ये गूगल के operating system की लागत को भी कम करता है।  इसलिए सर्च इंजन fast load होने वाली sites को ज्यादा वैल्यू देता है।

Ranking factor

Google ने बार बार कहा है कि एक fast website आपकी रैंकिंग को better करने के लिए help करता है। इसलिए गूगल आपकी साइट की स्पीड को मापता रहता है और इसका उपयोग वो अपने ranking algorithm में करता है।
2018 में गूगल ने speed update को launch किया था जिसके बाद Page Speed को mobile search में एक important ranking factor मान लिया गया।
2021 में गूगल ने Page experience algorithm update की घोषणा की। जिसके अनुसार पेज स्पीड और user experience आपस में जुड़े हुए हैं। Core Web Vitals स्पष्ट रूप से ये बताता है कि स्पीड एक रैंकिंग फैक्टर है।
इस आर्टिकल में हमने Page Speed के बारे में विस्तार से जाना है। इसमें कुछ दुसते points भी है जिनको हम दूसरे articles में discuss करेंगे। हमारे अगले आर्टिकल में हम आपको Page speed tools के बारे में बताएंगे जिनको आप अपनी वेबसाईट या ब्लॉग पर प्रयोग कर सकते हो।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *