URL Change करने का सही-सही तरीका क्या है? -हिन्दी मे जाने
किसी भी आर्टिकल का एक clear और आकर्षक यूआरएल बनाना थोड़ा कठिन हो सकता है। कभी-कभी कोई पोस्ट या पेज को publish करने के बाद आपके दिमाग मे पहले से better URL आने लगते हैं। फिर आपको क्या करना चाहिए? अगर आप careful नहीं है तो आप 404 errors बनाकर अपने SEO को गड़बड़ कर देते हो। But don’t worry, इस आर्टिकले में हम आपको url change करने के बारे में बताने वाले हैं।
Why To change a URL
अपने URL को optamize करने का एक अच्छा तरीका user-friendly slug बनाना है। तो, वास्तव में एक स्लग क्या है? स्लग एक URL का हिस्सा है जो डोमेन नाम के बाद आता है और इसमें पोस्ट या पेज का title होता है। दूसरे शब्दों में, slug यूआरएल का वो हिस्सा है जो पोस्ट या पेज के content को explain करता है।
आप slug को क्यों बदलना चाहते हैं इसके पीछे अलग-अलग कारण हो सकते हैं।
- आपके Slug मे कोई spelling की गलती हो गई हो।
- हो सकता है कि आपका स्लग बहुत लंबा हो।
- ब्लॉग पेज या पोस्ट के content के अनुसार फिट ना हुआ हो।
- या फिर अब आपके पास पहले से बेहतर Slug हो।
How To Change URL on WordPress
Luckily, wordpress पर slug को change या improve करने का बहुत ही आसान तरीका है।
नोट: अगर आप अपना यूआरएल change कर रहे हो तो पुराने यूआरएल को नयें यूआरएल पर redirct जरूर करें। अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो आपकी पोस्ट पर 404 page not found का error आना शुरू हो जाएगा।
SEO के लिए Quality backlinks कैसे बनाएं
Blog पर Meta Tag को कैसे add करना चाहिए
Black Hat Seo आपके ब्लॉग को कैसे बर्बाद करता है ?
Steps to Change Slug
- Wordpress dashboard में लॉगिन करने के बाद posts पर click करें।
- अब आप उस आर्टिकल या पोस्ट को सर्च करें जिसका slug आप बदलना चाहते हो।
- पोस्ट को find करने के बाद पोस्ट के नीचे लिखे ‘ Quick Edit ‘पर click करें।
- दिए गए options में से slug के सामने आप जो भी अपना best slug देना चाहते हो वो दे सकते हो।
- Slug मे change करने के बाद “Update” पर click करके अपडेट कर दें।
- आब आप अपनी पोस्ट को open करके देख सकते हो। आपका यूआरएल अब change हो चुका है।
Keyword Cannibalization क्या है और ब्लॉग पर इसका पता कैसे लगाएं
NOTE:-आप किसी छोटी -सी बात के लिए अपना url ना बदलें। आप उन posts या pages के यूआरएल कभी change ना करें जो पहले से ही search में high rank पर हो। जब search engine में कोई post पहले से ही अच्छा कर रही हो तो आपको उस post के यूआरएल को fix करने की कोई जरूरत नहीं है।
आपने देखा किस प्रकार सिर्फ 2 मिनट में URL को change किया जा सकता है। ये एक बहुत ही basic और छोटा-सा काम था जिसको हर कोई आसानी से कर सकता है। फिर भी मैंने इस विषय पर पोस्ट इसलिए लिखी ताकि हर छोटी से छोटी बात का पता हर ब्लॉगर को जरूर होना चाहिए। अगर इस विषय मे आप कोई सुझाव देना चाहो तो आपका दिल से स्वागत है।