Pardhan Mantri Koshal Vikas Yojna क्या है और इससे पैसा कैसे कमायें

Pardhan Mantri Koshal Vikas Yojna भारत सरकार की एक योजना है. Bharat का कोई भी नागरिक इसको join कर सकता है. इसका मुख्य उद्देष्य  अधिक से अधिक रोजगार पैदा करना है. Modi जी द्वारा चलाई गयी विश्व की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है.इसका मुख्य उद्देश्य 5 करोड़ लोगो को रोजगार देना है।Pardhan Mantri Koshal Vikas Yojna se kaise jude

Pardhan Mantri Koshal Vikas Yojna Kya hai?

New National Skill Development and Entrepreneurship Policy 2015 राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के तहत लायी गई योजना हैं. PM Modi Ji  ने नीति आयोग से हुई मीटिंग के बाद स्किल डेवेलोपमेंट मिशन के तहत प्रधामंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की घोषणा की उन्होंने यह भी कहा कि हमारा देश दुनियाँ में सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश हैं.

Bharat की गरीबी को हटाने मे स्किल डेवेलोपमेंट मिशन (PM kaushal vikas yojana PMKVY) बहुत सहायक होगा. Pardhan Mantri ने हमारे देश को human resource capital कहा हैं जो कि अपने आप में इस समस्या के समाधान के लिए एक हल हैं, जिस तरह से चीन एक ग्लोबल मेनीफेकचरिंग फेक्ट्री के रूप में उभर कर सामने आया.
मोदी ने कहा सबसे पहले हमें दुनियाँ की सभी आवश्यक्ताओं को लेकर एक मानचित्र बनाना होगा. Uske बाद हम unke anusaar मानव संसाधन तैयार करेंगे. Skill Development की सभी संस्थाओं को संगठित कर उन्हें National Skill Development Mission से जोड़ा जायेगा जिससे विश्व स्तर पर राष्ट्रीय कौशल विकास कार्य हो सके.

Pardhan Mantri Koshal Vikas Yojna ko Kyo Launch kiya Gaya

इस योजना के पहले वर्ष में 24 लाख वर्कर्स को शामिल किया जाएगा इसके बाद वर्ष 2022 तक यह संख्या 40.2 करोड़ ले जाने की योजना हैं. PMKVJ का main उद्देश्य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित कर उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करना हैं. Yojna के लिए लोग अधिक से अधिक संख्या में जुड़ सके इसके लिए उन्हें लोन की सुविधा दी जाएगी जिससे वो इस दिशा में कार्य कर सके.

Affilate Website Bidvertiser se paisa kmaye

Hosting Site Hostgator Se Paisa Kaise Kmaaye
Bharat Sarkaar इस योजना के तहत 32 सेक्टर के 221 स्किल डेवलपमेंट के फ्री कोर्स करा रही है। Sarkaar ये सेंटर खुद ना खोल के आप लोगो को खोलने का सुनहरा मौका दे रही है, ताकि आप भी समाज सेवा के साथ अपनी अच्छी earnings भी कर सके। Aap इस सेंटर को अपने शहर या गांव में कहीं भी खोल सकते हो.

Center  खोलने के लिये आपके पास 150 से 300 गज जगह (स्थान)होना चाहिये। Aapko  उस जगह में प्लेसमेंट सेल्स,कॉउंसोलिंग सेल्स,रिसेप्शन सेल्स,वेटिंग रूम,आई टी लैब,वाश रूम( बॉय एंड गर्ल के अलग अलग),पैंट्री रूम,क्लास रूम,लैब रूम बनवाना होगा. Ye सब भारत सरकार के मापदंड के अनुसार होने चाहिए. Aap ये जगह आप किराये पे भी ले सकते है  ओर लकड़ी के बोर्ड की पार्टीसन भी कर सकते है.

Pardhan Mantri Koshal Vikas Yojna Ko SMS dwara Promote Kiya Gya

PMKVY को सभी तक पहुँचाने के लिए सरकार ने कई telecom कंपनियों का सहयोग लिया हैं जिसके जरिये SMS के द्वारा सभी को इस योजना की जानकारी दी जाएगी. SMS में एक ट्रोल नंबर दिया जायेगा जिस पर कैंडिडेट को मिस कॉल देना होगा.Miss Call के तुरंत बाद आपको automatic एक नंबर से call back आएगा जिसके जरिये आप IVR सुविधा से जुड़ जायेंगे.
इसके बाद कैंडिडेट को अपनी जानकारी दिए गये निर्देशानुसार भेजनी होगी .यह जानकारी system में save कर ली जाएगी .
इस जानकारी के मिलते ही candidate के सबसे निकट ट्रेंनिंग सेंटर से जोड़ा जायेगा. जहाँ से उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त होगी.

यदि आप Pardhan Mantri Koshal Vikas Yojna (pmkvy) का सेंटर खोलते है तो आपको भारत सरकार प्रतिएक बच्चे के हिसाब से 10 हजार रुपए कम से कम देती ही है। इस प्रकार यदि आप 3 महीने में 300 बच्चों को भी फ्री कोर्स कराते है तो भारत सरकार आपको 30 लाख रुपये देगी। आप खुद ही अंदाज लगा सकते हे की आप 3 साल में कितने बैच और कितने बच्चो को पढ़ा सकते है।

Jruri Document

इस योजना में आप free में रजिस्ट्रेशन करा सकते है. Iske Liye Apko किसी संस्था की जरूरत पड़ सकती है. Niche दिए गये simple steps को follow करके आप इसके लिए apply कर सकते है. Note करे कि ये  रजिस्ट्रेशन केवल 30 अप्रैल तक होंगे.
1. Apply करने के लिए सबसे पहले आप ये सब कुछ होना चाहिए. Inke बिना आप रजिस्ट्रेशन नही  कर पाओगे.
आधार कार्ड की कॉपी
पहचान पत्र की कॉपी
जगह का रेंट अग्रीमेंट
अपनी फोटो ॥

Jio Summer Surprise Offer क्या है और इसका फायदा कैसे उठाएं
2. Iske भारत सरकार की website से एक ID दी जायेगी. Ye sb ek संस्था या NGO के द्वारा करवाया जाता है. NGO या वो संस्था भारत सरकार के नॉम्र्स के अनुसार आपका सेंटर का सेटअप तैयार कराते है. Apka  काफ फॉर्म जिसमे आपके सेन्टर की सारी ऑनलाइन डिटेल/फोटो/टीचर के qualification आदि की फुल डिटेल भरी जाती है।

3.Uske बाद आपको अपनी ID के द्वारा  12000 rs सीधे भारत सरकार के खाते में  इंस्पेक्शन फीस 12000 rs जमा कराए जाते है।
उसके बाद गवर्मेंट की टीम आपके सेंटर देखने आते है।  यदि आपने सब कुछ नॉम्र्स ने अनुसार किया है तोआपके सेंटर को पास कर देते है।सेक्टर फीस 6000 rs,पर जॉब रोल 1000 rs, मॉनीटिरिंग फीस 8000 rs भी भारत सरकार के खाते में डालें जाते है।
और उसके बाद आप बच्चो की क्लास शुरू कर सकते है।

Students benefit

1.भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स का सर्टिफीकेट

2.प्रतिएक बच्चों को1500 से 4500 रुपए की स्कोलरशिप (महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने मिलेंगे)

3.प्रतिएक बच्चे का बीमा होगा

4.सर्टिफिकेट के माध्यम से बच्चे लोन बी ले सकते हैं ।

5.प्रतिएक बच्चे को जॉब या उनका स्वंम का काम शुरू करने में सहयोग मिलेगा।

6.प्रतिएक बच्चे को स्किल कार्ड भी मिलेगा।जिसे दिखा के वो बड़ी बड़ी कम्पनी में अच्छा रोजगार पा सकेंगे ।

7.प्रतिएक बच्चे को ड्रैश,बैग,कॉपी,पेन,किताब,फ्री में मिलेगी

Jio Prime Membership Kya Hai Aur Iske Kya Fayde Hai

Youtube Video se Paise Kaise Kmaye
Agar aapka Pardhan Mantri Koshal Vikas Yojna se relative ko swaal ho to aap puch skte ho. Yadi aap iska center laina chahte ho to apki help bhi kar skta hu.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *