Learn CSS In Hindi-CSS सीखें हिन्दी में
इस tutorial में हम आपको बताने वाले हैं कि how to learn CSS in Hindi? अगर आप एक ब्लॉगर हो या अपना एक ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आपको HTML और CSS की basic जानकारी जरूर होनी चाहिए।अगर आप एचटीएमएल के बारे में नहीं जानते तो आप हमारे ट्यूटोरियल HTML सीखें हिन्दी में को पढ़कर html सीख सकते हो।
CSS को सीखना बहुत ही आसान है। अगर आपको एचटीएमएल की थोड़ी सी भी जानकारी है तो आपको css को सीखने मे कोई परेशानी होगी। वैसे तो इंटरनेट पर CSS सीखने के लिए बहुत सी websites हैं परंतु उनमें से ज्यादातर इंग्लिश मे है। जो लोग इंग्लिश मे नहीं सीख सकते उनके लिए ये बिल्कुल ही सही जगह है।
Steps To Learn CSS
CSS को पूरी तरह से सीखने के लिए आपको step by step चलना होगा। आपकी सुविधा के लिए इस tutorial को अलग-अलग lesion मे डिवाइड किया गया है। अगर आप हर रोज सिर्फ एक ही lesion को follow करते हो तो भी आपको 20 दिनों में CSS का पूरा basic याद हो जाएगा।
नीचे दिए गए हर आर्टिकल को आप एक-एक करके पूरा समझें। इसको आसान बनाने के लिए पूरे उदाहरण देकर समझाया गया है। आर्टिकल को पढ़ते समय यदि आप अपने कंप्युटर का notepad प्रयोग करते रहोगे तो साथ-साथ आपका अभ्यास भी होता रहेगा।
1. CSS क्या है और इसके क्या फायदे हैं?
हमारे इस आर्टिकल में आपको ये बताया जाएगा कि CSS क्या है और CSS को प्रयोग क्यों करना चाहिए। इस से क्या क्या फायदे हो सकते हैं? किसी mark up language द्वारा तैयार किए गए document को look और feel देने के लिए सी एस एस का प्रयोग किया जाता है।
2. CSS Add करने के 3 तरीके
3. CSS Selector क्या है और इसका use कैसे किया जाता है?
4.CSS Background Property और value को कहाँ और कैसे use किया जाता है?
5.CSS Color property को कैसे use किया जाता है?
6. CSS Border Property का प्रयोग कैसे करें
7. CSS Margin property और Values कहाँ और कैसे use करें
8. CSS Padding सीखें हिन्दी में-Learn Padding Property in Hindi
9. CSS Outline Property का Use कैसे करें
10.CSS Height and Width Property की पूरी जानकारी हिन्दी में
11. CSS Text Property क्या है? What is CSS Text Property?
Learn CSS के इस tutorial में आपको CSS basics की पूरी जानकारी मैंने हिन्दी मे बताने की कोशिश की है। यदि आपको यहाँ दिए गए किसी आर्टिकल के बारे मे पूछना हो तो आप पूछ सकते हो। यदि CSS basics का कोई टॉपिक मुझसे छूट गया हो तो please मुझे जरूर अवगत कराएं।