Check Pan Card Status Free | आसान तरीके से पैन कार्ड स्टेटस जानें
Check Pan Card status Online free बिना किसी देर के,बस एक मिनट में.Pan Card Budget 2023 के अनुसार वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट में बड़ी घोषणा की है. अब पैन कार्ड को नई पहचान दी गई है. यानि अब पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड को मान्यता मिल गई है.
आप अपने android फोन , या कंप्युटर से अपना पैन कार्ड को घर बैठे चेक कर सकते हो। बैंक खाते से लेकर तमाम financial transactions के लिए PAN Card जरूरी हो गया है. भले ही आप टैक्स देते हो या न हों PAN Card सब के लिए mandatory requirement बन गया है.
Check Pan Card Status Free
यदि आपने PAN Card के लिए apply किया है और अब तक आपको इंतजार है तो आप उसका स्टेटस जान सकते हैं. PAN Card Status को आप आसानी से online ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.पेन कार्ड को apply करने के बाद आपके मन में बहुत से सवाल होते हैं जैसे-पेन कार्ड बनेगा या नहीं? मेरा पेन कार्ड कब आएगा? आज की इस पोस्ट में आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
इस एप से घर बैठे मोबाईल से कमाए लाखों रुपये
आपकी सुविधा के लिए इस आर्टिकल को हमने अलग-अलग भागों में बाँट दिया है। यहाँ क्लिक करके आप सीधा उस टॉपिक पर जा सकते हो।
Table of Content:
पैन कार्ड क्या होता है
PAN का मतलब होता है- Permanent Account Number. इस कार्ड पर 10 digit का alphanumeric नंबर होता है जिसको Income Tax Department जारी करता है। ये डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की तरह ही दिखाई देता है। इसमें हमारी सभी detail होती है। आधार कार्ड और पेन कार्ड दोनों को सरकार ने जरूरी बना दिया है। एक इंसान सिर्फ एक ही पेन कार्ड बनवा सकता है ।
Pan Card को apply करने के बाद मन में एक ही सवाल आता है कि मेरा PAN कार्ड कब आएगा. इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है. आप घर बैठे online अपना पैन कार्ड check कर सकते हो.यहाँ मैं आपको पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के 2 तरीके बता रहा हूँ.सबसे पहले आप अपनी रशीद पर देंखें जो apply करते समय आपको दी गयी थी. अगर आपके पास acknowledgement number है तो आप 1st वाले method से देख सकते हो.यदि आपके पास coupon number है तो आप 2nd वाले method को use करें.
अगर आपके पास acknowledgement number है तो इस तरीके का प्रयोग करे और यदि coupon number है तो आप 2nd method का प्रयोग करे।
1. सबसे पहले आप NSDL की आधिकारिक website पर जाएँ।
2. Application type में ‘PAN-New/Change request को select करे।
3. अब आप status कैसे चेक करना चाहते हो वो select करे।
4. अगर आपके पास Acknowledgement number है तो आप उसको यहाँ एंटर करे।
5. उसके बाद Submit पर क्लिक करे।
6. सबमिट करते ही आपके पास पैन कार्ड की सारी डिटेल्स show हो जाएगी।
Top 100+ Free High PR Web Directory Submission Sites List 2017
facebook Data Leak क्या है और फेसबुक आपके फोन से क्या-क्या चोरी कर रहा है
WordPress Par Cloudflare Free SSL/HTTPS Kaise Setup Kare
Adsense Custom Channel Kya Hota Hai Aur Kaise Bnaate Hai
Whats App Delete Massage Ko Kaise Restore Kre Hindi help
Pan Card By Coupon Number
1. आप UTIITSL की official site पर जाएं.
2. अपना coupon number जैसे U-123456 को enter करें ।
3. Code box में दिखाए गए कोड को डालकर submit पर ओके करें।
NOTE :- अब आपके सामने Pan Status खुल जाएगी। यहाँ आप देख सकते हैं कि आपकी application approved हो गई है या नहीं। अगर किसी कमी की वजह से आपका Pan card रिजेक्ट कर दिया गया होगा तो यहाँ आपको दिखाई दे जाएगा।
Facebook Page Apne Naam Se Kaise Bnaye Hindi Me Jaankari
Facebook Primary Email Aur Number Ko Kaise Change Kre
Youtube Video Download Kre Bina Kisi Software ke Free Me
Aadhar Card Online Update Aur Correction Kaise Kre Hindi Me Jaankari
4.अपने नाम और जन्म तिथि से पैन कार्ड चेक करे
अब ये सर्विस Income Tax Department ने बंद कर दी आई, पर अब आप इस सर्विस से पैन कार्ड को verify कर सकते हो। आप नीचे दिये गए steps को follow कर सकते हो।
1. सबसे पहले आप Income Tax E-Filing की official website पर जाएँ।
2. “Quick Links” सेक्शन में से ‘Verify your PAN Details’ को select करें।
3. उसके बाद अपनी details जैसे नाम, पैन कार्ड, और जन्म तिथि डालें।
4. Status में individual को सिलैक्ट करे।
5. खुद को human साबित करने के लिए Captcha code को enter करे। उसके बाद “submit” button क्लिक करके submit करे।
7. Submit करने के बाद एक new page होगा जिसमें लिखा होगा-“Your PAN is Active and the details are matching with PAN Database”
PAN Card Status by Aadhaar Number
अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड चेक करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करे:
1. Step – सबसे पहले आप e-filing Income Tax Department की official website पर जाए या direct यहाँ क्लिक करे:-
https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/ePANStatus.html?lang=eng
2. Step –अपना 12 अंको का आधार कार्ड enter करे।
3. Step – उसके बाद Captcha Code को enter करे। ये सिर्फ ये देखने के लिए होता है कि आप इंसान है कोई मशीन नही।
4. Step – फिर उसके बाद ‘Submit’बटन पर ओके करे।
5. Step उसके बाद पैन कार्ड स्टेटस by आधार कार्ड आपके सामने होगी।
NOTE– कृपया नोट करे कि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए क्योंकि OTP Authentication के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी।
Download Pan Card by WhatsApp
सरकार ने MyGov हेल्पडेस्क के नंबर को डिजी लॉकर से जोड़ा है। इसके लिए आपको सबसे पहले MyGov का हेल्पडेस्क का नंबर +91 9013151515 अपने मोबाइल में सेव करना होगा। आपको यहाँ ये बताना जरूरी है कि DigiLocker को use करने के लिए आपके आधार कार्ड से उस पर अकाउंट बनाना पड़ता है। नंबर सेव करने के बाद आपको इस पर नमस्ते या Hi या डिजीलॉकर लिखकर सेंड करना होगा।
इसके बाद चैटबॉट अपने आप एक्टिव हो जाता है और आपको आगे के लिए दिशानिर्देश देता है। चैटबॉट आपसे आपके आधार का प्रमाणीकरण करवाता है। प्रमाणित होते ही आपका डिजीलॉकर व्हाट्सएप से लिंक हो जाता है। इसके बाद अब किसी भी दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं।
Track Pan card By call
आप अपने मोबाइल या टेलीफ़ोन से भी Pan Card Status check कर सकते हो। ये Pan Application track करने का सबसे simple तरीका है। इस method में applicant को TIN center के नंबर 020-27218080 पर कॉल करनी होगी। Call करने के बाद आपको english या हिन्दी में से एक भाषा को सिलैक्ट करना होगा। उसके बाद आपकी बात related अधिकारी से करवाई जाएगी। उसके बाद आपको 15 अंकों का acknowledgement number देना होगा। फिर आपको अपनी पैन application के बारे मे पता चल जाएगा।
Pan Card By SMS
आप sms के द्वारा भी अपना पैन कार्ड चेक कर सकते हो। नए या गुम हुये पैन कार्ड को आप अपनी application submit करने के 3 दिन बाद चेक कर सकते हो। इसके लिए आपको एक एसएमएस NSDLPAN****** लिखकर 57575 पर करना होगा। बहुत ही जल्दी आपको पैन कार्ड status का मैसेज आ जाएगा।
NOTE- NSDLPAN के तुरंत बाद star “***” की जगह अपना acknowledgement number या Pan Card Number लिखें।
Pan card की डिटेल्स check करने के लिए आप हमारे video को भी देख सकते हो। यदि आपको video पंसद आए तो विडिओ को like जरूर करें। आप हमारे YouTube Channel को subscribe कर सकते हैं इसके लिए आपको लाल रंग के subscribe पर ओके करना है बस।
Pan Card Check से संबंधित प्रश्न और उत्तर
Que:- Pan Card क्या है? (What is a Pan Card?)
उत्तर: Pan Card, जिसे Permanent Account Number के नाम से भी जाना जाता है, एक unique alphanumeric code होता है जो Income Tax Department द्वारा जारी किया जाता है. यह card financial transactions के लिए आवश्यक होता है और आपकी पहचान को भी validate करता है.
Que:- Pan Card को online कैसे check किया जा सकता है? (How can I check my Pan Card online?)
उत्तर: Pan Card status को online check करने के लिए आप Income Tax Department की official website या NSDL की वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां आपको “Track Pan Status” या “Know Your Pan” जैसे options मिलेंगे, जहां आप अपनी details डालकर Pan Card का status check कर सकते हैं.
Que:- Pan Card का status check करने के लिए कौन सी जानकारी चाहिए?
उत्तर: Pan Card status check करने के लिए आपको acknowledgment number (जो आपको Pan Card apply करते समय मिला था) या अपनी personal details जैसे नाम, जन्म तिथि, और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है.
Que:- Pan Card status को update होने में कितना समय लगता है? (How long does it take for the Pan Card status to update?)
उत्तर: Pan Card apply करने के बाद typically 15-20 working days में status update हो जाता है. Status update होने के बाद आप Pan Card को online track कर सकते हैं.
Que:- अगर Pan Card खो गया है तो क्या करें? (What to do if Pan Card is lost?)
उत्तर: अगर आपका Pan Card खो गया है, तो आप duplicate Pan Card के लिए apply कर सकते हैं. इसके लिए आपको NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर “Reprint Pan Card” का option चुनना होगा और आवश्यक details submit करनी होंगी.
Que:- Pan Card verification कैसे की जाती है? (How is Pan Card verification done?)
उत्तर: Pan Card verification आप Income Tax Department की वेबसाइट या third-party websites के माध्यम से कर सकते हैं. आपको बस Pan Card number enter करना होगा, और वेबसाइट आपकी details verify कर देगी.
Que:- क्या Pan Card के बिना financial transactions हो सकते हैं? (Can financial transactions be done without a Pan Card?)
उत्तर: कुछ specific transactions जैसे बैंक में high-value deposits, property खरीदना, mutual funds में निवेश आदि के लिए Pan Card अनिवार्य होता है. बिना Pan Card के ये transactions नहीं किए जा सकते हैं.
Que:- Pan Card का correction कैसे करवाया जा सकता है? (How can Pan Card corrections be made?)
उत्तर: अगर आपके Pan Card में कोई गलती है, तो आप Pan Card correction के लिए apply कर सकते हैं. इसके लिए NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर correction form भरना होगा और necessary documents upload करने होंगे.
Que:- Pan Card check करना क्यों जरूरी है? (Why is it important to check Pan Card?)
उत्तर: Pan Card check करना इसलिए जरूरी है ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि आपका Pan Card active है और आपकी सभी जानकारी सही है. इससे आपको future में होने वाली किसी भी financial transaction में परेशानी नहीं होगी.
Que:- Pan Card application का status नहीं दिख रहा, क्या करें?
उत्तर:अगर आपका Pan Card application status नहीं दिख रहा है, तो पहले check करें कि आपने सही details enter की हैं. अगर फिर भी status नहीं दिख रहा, तो आप NSDL या UTIITSL की customer care से contact कर सकते हैं.
Pan Card check करने के बारें में हमने यहाँ विस्तार से बताया है फिर भी यदि आपको कुछ पूछना हो तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हो।
Nice Article, Pan ki janakri achi hai. Pan Coupon number kaha hota hai?
mera pan card kho gaya hai usko online kaise niklbaye
bhai reply to do
agr aapne pan card bnwate time email address diya hoga to ek pdf file aapke email pr aa jati hai aap usko print krwale.aagr aapne email nhi de rakha hai to aap download nhi kar skte
Mere pan card me surname and date of birth kese changes kiya jahe
apne document income tex demapartment ke office me bhejo.agr aapne sahi nhi krwaya to aage problems ho jayegi kyoki aadhar card link nhi ho payega.
Sir kya bina e-mail diye hue kya hum apna pan card download kar sakte hai.
nhi kar skte.aap sirf status check kr skte ho.
Sir pan card aply karne ke bad receiving kaise nikale kyoki customer mangta h
Sir sirf pancard se Hawaii yatra kar sakte Hai
Or ye check kaise hoga
Ye toh 15 digit k number mang raha h
Kaha hota Hai ye
aapne jis agent se apply krwaya hai wo aapko daiga. Agr aapne khud online apply kiya hai to apke email par mail hogi ,usko check kre
Hawai yatra ka to mujhe pata nhi bro.Jab aapne apply kiya hoga to apko tokan number ya application number diya gya hai usme dekhe.
MAI UTIITSL COMPANY ME PAN CARD APPLAY KIYE HAI AVI 15 DIN HUA HAI
MAI STATUS CHEK KIYE TO LIKHTA HAI
STATUS AAWEDAN AASPHAL HAI DASTAWEJO KO APLOD KARE (SKAIN KIYE GAYE IMAGES)
aapko apne document upload krne honge.agr aapke aadhar card me sb date of birth sahi hai to hi apply kre.Wrna pahle aadhar card update jrur kre.Dusra aap sahi se scan documents hi upload kre. Documents ki photo upload na kre.
Sir mera pen card kisi dusre state ke address se banaya hua hai kya me ise apne state me use kar sakta hu
All India ke liye ek hi pan card hota hai
sir mene uti se aur nsdl se apne name correction ke liye apply kar diya ab income tax se bat ki to vaha par kahte he. koi bhi 1cancel karva do process ho jayega mai uti se cancel karvana chahta hu uti se coupon no cancel kese hoga bata sakte ho
Aap cancal nhi kar skte,jahan tak main janta hu. process complete ho jayegi
sir pan card apply kya hua 20 din ho gya aur chak karte hai to bata ta hai..application is verified and is under processing ……….ye kab tak bana ja ga aap baa sakte hai
Bro, isme thoda time to lgega. Pahle 20 dino me ho jata tha. but ab isme 40-50 din lg jaate hain
JANKARI BAHUT HI ACHCHHA LAGA THANKS
sir 7 din pahle aply kiya abhi tak acknolege no. nahi mila status bhi nahi bta rha hai
ek sucssege fuul pan card ka massege ka
aaya tha
Coupon number aaya hoga bhai.Jis din aap apply krte ho usi din aapko aknowledge number aa jata hai
sir mai pan apply 28feb ko kiya tha or status check krne me bad application revived and under verification bta RHA h KB tak pan no aayega please btaye jaruri h ……
Bad application ka mtlb nhi smjh pa raha hun.Please puri detail me btaye ye mujhe puri detail email kre taki mai aapko sahi jaankari bta skun.
application status check krne Ke bad likh RHA h application received and under verification …
Bahut hi badiya post really help full post
sir mai pane card banwaya tha but 1 mahine se jayda ho gaye abhi tak nhi pahuncha hai
Aap check kro.Ho skta hai aapke ducuments me koi problems ho.
N 101469700210314
Bro, आपका pan Card बन चूका है जो 27 अगस्त तक आपके घर पर आ जायगा By post
Mene pan kard banaya tha 20 din ho gye abi tak nh aaya help me sir
आप अपना पैन कार्ड चेक करे और उसके बाद बताएं की आपको वहाँ क्या समस्या आ रही है।